26-year-old Abhilasha Barak becomes india’s first woman combat aviator on 25-may-2022
Ads Bu googleकैप्टन अभिलाषा बराक Abhilasha Barak को कम्बैट ऐवीऐटर (combat aviator) के रूप में आर्मी ऐवीऐशन कॉर्पस में शामिल किया गया और अभिलाषा बराक ऐसी पहली महिला हैं जिनको ये कार्यभार सोंपा गया है। हमारी शुबकामनाएँ अभिलाषा बराक जी के साथ हैं ।

नयी दिल्ली 25 मई 2022 :- कैप्टनअभिलाषा बराक बुधवार को सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बन गई और उनके सेना की ऐवीऐशन कोर से जुडने के साथ ही सेना ने इतिहास में यह दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया । सेना की ओर से यह जानकारी दी गयी है। सेना ने ट्वीट संदेश में कहा गया है । “भारतीय सेना ऐवीऐशन कोर के इतिहास में स्वर्णिम दिन । कैप्टन अभिलाषा बराक सफल प्रशिक्षण के बाड़ लड़ाकू पायलट के रूप में सेना ऐवीऐशन कोर में शामिल होने बाली पहली महिला अधिकारी बन गयी । “
Ads Bu googleएक अन्य ट्वीट में सेना ऐवीऐशन कोर के महानिदेशक ओर कर्नल कांमन्डेन्ट ने सेना के 36 पायलटों के साथ कैप्टन अभिलाषा बराक को ऐवीऐशन कोर का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया ।

ये युवा पायलट अब लड़ाकू लड़ाकू ड्रॉनों मैं तैनात कीये जाएँगे। ”

कैप्टन अभिलाषा बराक हरियाणा की रहने बाली हैं बह आर्मी ऐवीऐशन कोर में सितंबर 2018 में कमीशन हुईं । उनके माता पिता कर्नल एस ओम सिंह (रिटायर्ड) 8-जम्मू कश्मीर लाइट इफैन्टरी में थे ।