26-year-old Abhilasha Barak becomes india's first woman combat aviator on 25-may-2022

Abhilasha Barak India’s first woman combat aviator

26-year-old Abhilasha Barak becomes india’s first woman combat aviator on 25-may-2022

Ads Bu google

कैप्टन अभिलाषा बराक Abhilasha Barak को कम्बैट ऐवीऐटर (combat aviator) के रूप में आर्मी ऐवीऐशन कॉर्पस में शामिल किया गया और अभिलाषा बराक ऐसी पहली महिला हैं जिनको ये कार्यभार सोंपा गया है। हमारी शुबकामनाएँ अभिलाषा बराक जी के साथ हैं ।

Abhilasha Barak

नयी दिल्ली 25 मई 2022 :- कैप्टनअभिलाषा बराक बुधवार को सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बन गई और उनके सेना की ऐवीऐशन कोर से जुडने के साथ ही सेना ने इतिहास में यह दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया । सेना की ओर से यह जानकारी दी गयी है। सेना ने ट्वीट संदेश में कहा गया है । “भारतीय सेना ऐवीऐशन कोर के इतिहास में स्वर्णिम दिन । कैप्टन अभिलाषा बराक सफल प्रशिक्षण के बाड़ लड़ाकू पायलट के रूप में सेना ऐवीऐशन कोर में शामिल होने बाली पहली महिला अधिकारी बन गयी । “

Ads Bu google

एक अन्य ट्वीट में सेना ऐवीऐशन कोर के महानिदेशक ओर कर्नल कांमन्डेन्ट ने सेना के 36 पायलटों के साथ कैप्टन अभिलाषा बराक को ऐवीऐशन कोर का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया ।

Abhilasha Barak

ये युवा पायलट अब लड़ाकू लड़ाकू ड्रॉनों मैं तैनात कीये जाएँगे। ”

Abhilasha Barak

कैप्टन अभिलाषा बराक हरियाणा की रहने बाली हैं बह आर्मी ऐवीऐशन कोर में सितंबर 2018 में कमीशन हुईं । उनके माता पिता कर्नल एस ओम सिंह (रिटायर्ड) 8-जम्मू कश्मीर लाइट इफैन्टरी में थे ।

वेब स्टोरी देखें

Read New Things

Scroll to Top