5 Days Of Diwali 2023 Date In Hindi

5 Days Of Diwali 2023:- सबसे पहले तो आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भगवान् आपको और आपके चाहने बालों को इस दिवाली में ढेर साड़ी खुशियां दे। और भगवान् से यह प्रार्थना है की इस दीपावली के शुभ अवसर पर कोई भी भूका न सोये सभी के लिए यह दिन त्यौहार सा ही रहे।

5 Days Of Diwali 2023 Date In Hindi

5 Days Of Diwali 2023 Date In Hindi
5 Days Of Diwali 2023 Date In Hindi

हमेशा हमारे सामने एक सवाल बना रहता है की दीपावली इस साल में कोन सी तारीख को आ रही है. जैसा की हम सभी को इस बात का पता है की दीपावली त्यौहार 5 दिनों तक चलता है. और इन तारीखों को लेकर लोग बहुत दुभिदा में होते है इसलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको 5 Days Of Diwali 2023 की पूरी जानकारी देंगे।

5 Days Of Diwali 2023 निम्नलिखित हैं।

यह दीपावली इस बार 10 Nov 2023 से लेकर 14 Nov 2023 तक चलेगी। और यह 10,11,12,13,14 Nov को इस साल 2023 की दीपावली का त्योहार मनाएँगे।

  • November 10: Dhanteras or Dhan Trayodashi / नवंबर 10 2023 : धनतेरस या धन त्रयोदशी
  • November 11: Narak Chaturdashi, also known as Choti Diwali/नवंबर 11 : नरक चतुर्दशी जिसको हम छोटी दिवाली भी कहते हैं।
  • November 12: Diwali / नवंबर 12 : दिवाली
  • November 13: Govardhan Puja / नवंबर 13: गोवर्धन पूजा
  • November 14: Bhai Dooj / नवंबर 14 : भाई दूज

5 Days Of Diwali 2023 विस्तार में

November 10: Dhanteras or Dhan Trayodashi / नवंबर 10 2023 : धनतेरस या धन त्रयोदशी

दृक पाँचनग के मुताबिक धनतेरस की पूजा को करने का शुभ वेला या हम कह सकते हैं की महूरत नवंबर 10 शाम 5:47 pm से लेकर 7:43 pm तक रहेगा। इस बार आपको धनतेरस पूजा को करने के लिए 1 hour 56 minutes मिलेंगे।

और बाकी आपको पता ही है इस दिन हम धन के देवता कुबेर और लक्ष्मी माता की पूजा अर्चना करते हैं । और कहा जाता है की इस दिन कुछ नई वस्तु खरीदना भी शुभ माना जाता है।

November 11: Narak Chaturdashi, also known as Choti Diwali/नवंबर 11 : नरक चतुर्दशी जिसको हम छोटी दिवाली भी कहते हैं।

इस दिन को हम सभी ज्यादातर छोटी दीपावली के नाम से जानते हैं । और इस दिन का ‘deepdaan shubh muhurat’ दीपदान शुभ महूरत शाम के 05:29 pm से लेकर 8:07 pm तक रहेगा। आप इस शुभ महूरत के समय को भी अवश्य अपने ध्यान में रखें।

November 12: Diwali / नवंबर 12 : दिवाली

दिवाली को मनाने के पीछे की कहानी को ना बताया जाए तो इस लेख की शोभा नहीं बनेगी।

दरअसल दिवाली का त्योहार हम प्रभु श्री राम के 14 सालों के बनवास और रावण का अंत कर लौटने पर आयोध्या वासियों ने अपनी खुशी को जाहीर करने के लिए इस दिन को एक त्योहार के रूप में मनाया था । और तब से यह दिन दिवाली के रूप में मनाया जाने लगा।

दृक पांचानग के मुताबिक इस दिवाली के दिन में लक्ष्मी पूजा का महूरत 5:39 pm से लेकर 7:35 pm तक का है । जिसमें हम दिवाली के खुशियां और अन्य गतिविधियां करेंगे।

November 13: Govardhan Puja / नवंबर 13: गोवर्धन पूजा

मेरे बहन भाइयों को Govardhan नाम के पीछे की कहानी का शायद पता ना हो इसलिए में इसके बारे में भी थोड़ा सा बताता चलूँ ताकि हमें इन सभी पुजाओं को करने के पीछे का मतलब पता हो ।

इन्द्र का प्रकोप जब मथुरा वासियों पर पड़ा तब उनको बचाने के लिए भवान श्री कृष्ण जी ने एक पहाड़ को अपने हाथ की छोटी उंगली से पहाड़ को बचाया था और इस पहाड़ का नाम Govardhan था।

इसलिए इस दिन हम श्री कृष्ण जी पूजा करते हैं ताकि हमारे परिवार को भी Govardhan नामक कबज से सुरक्षित रखना । और इस पूजा का शुभ महूरत 06:43 am से लेकर 08:52 am रहेगा।

November 14: Bhai Dooj / नवंबर 14 : भाई दूज

रक्षाबंधन के बाद भाइयों का त्योहार भाई दूज है। यह त्योहार भाई और बहन के रिश्ते और प्यार को दर्शाने बाला त्योहार है जिसका शुभ महूरत 01:10 pm लेकर 03:19 pm तक है।

अब अंत में हम आप सभी को इस त्योहार दिवाली के शुभअवसर की आपको ढेर सारी बधाई हो लक्ष्मी माता और कुवेर की मेहर आपके ऊपर बरसे । और आप सभी खुश रहो हँसते खेलते रहो।

Scroll to Top