Rangoli Design For Diwali 2023 Unique
Rangoli Design For Diwali 2023 Unique :- दिवाली इस साल 2023 की दिनांक 13 Nov को मनाने जा रहे हैं । मेरी बहनों को ज्यादातर रंगोली बनाने का चाव होता है । बह हमेशा यह कोशिश करती हैं की हमारी रंगोली सबसे बेस्ट हो । तो इस कोशिश को आसान बनाने के लिए हम आज के इस लेख में आपके लिए 15 ऐसे डिजाइन लेकर आए हैं जिसमें आप बहुत ही सुंदर सुन्दर रंगोलियाँ देखेंगे।

दिवाली के दिन रंगोली क्यों बनाई जाती है।
जैसे की हम सभी जानते हैं की दीपावली का त्योहार खुशियां मनाने का त्योहार होता है। जिसकी नीव आयोध्या वासियों ने राखी थी । उन्होंने इस दिन घरों को सजाया तथा दीपक जलाकर अपनी खुशी को जाहीर किया था।
यदि आपको यह कहानी के बारे में पता नहीं है तो मैं बता दूँ की भगवान श्री राम हुए जो की भगवान श्री विष्णु जी एक अवतार थे। राम जी आयोध्या के राजा के बेटे थे। उनको किन्हीं कारणवश उनके पिता द्वारा 14वर्षों का बनवास भोगने का आदेश मिला । तो बह अपनी पत्नी सीता और छोटे भाई लक्ष्मण के साथ बन में रहने लगे । बन में रहते रहते उन्होंने रावण का वध कर दिया । और 14 साल का बनवास काटकर जब घर बापिस आए तो उनके आने की खुशी में आयोध्यावासियों ने अपने घर को सजाया और दीपक जलाकर इस दिन को एक उत्सव की तरह मनाया । और इस दिन का नयाम दीपावली रखा गया।
तो रंगोली बनाना भी एक घर को सजाने का तरीका है । इसलिए दीपावली के दिन हम अपने घरों की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए रंगोलियों का निर्माण करते हैं।
तो आइए अब हम इन सभी रंगोलियों को देखते हैं । 15 Rangoli Design For Diwali 2023 Unique














